Weightlifter Mirabai Chanu won the silver medal in the women's 49kg category at the Tokyo Olympics on Saturday to end India's 21-year wait for an Olympic medal in the discipline. The 26-year-old prepared hard for the quadrennial competition and part of her preparation included a strict diet. However, with the medal in her bag, she now can't wait to let loose and treat herself to something she says she hasn't had in a while a pizza.
Mirabai Chanu. इन्होने मेडल जीत लिया है. Mirabai Chanu ने इतिहास रचते हुए भारत को टोक्यो ओलम्पिक में पहला सिल्वर मेडल दिलाया. भारत के लिए गर्व की बात है. और भारत का Tokyo Olympic 2020 में इसी के साथ खाता भी खुल गया है.Mirabai Chanu ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद बयान भी दिया. इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बात करते हुए Mirabai Chanu ने अपनी ख़ुशी जाहिर की. और Mirabai Chanu ने बताया कि उनकी जो मेहनत थी. वो आखिरकार रंग लायी. और रंग चांदी की लायी है. Mirabai Chanu ने इस इंटरव्यू में कहा, " फाइनली हम जीत गए. चार नहीं पांच साल की मेहनत रंग लायी. मैं बहुत खुश हूँ. बता नहीं सकती. मैं अपने सपोर्ट स्टाफ, कोच, फैंस सभी का शुक्रिया अदा करती हूँ. मैंने जो भी कुर्बानी दी. आज वो सफल हो गया. और मैं बहुत-बहुत खुश हूँ."
#TokyoOlympic #MirabaiChanu #India